scorecardresearch
 
Advertisement

Kulgam Encounter: नेस्तनाबूद हो गया वो घर, जिसमें छिपे थे आतंकी, देखें

Kulgam Encounter: नेस्तनाबूद हो गया वो घर, जिसमें छिपे थे आतंकी, देखें

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बीती रात भीषण एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया. आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक जवान भी शहीद हो गए. सेना के तीन जवान और दो नागरिक इस एनकाउंटर में जख्मी हो गए. एनकाउंटर इतना भीषण था कि जिस जगह आतंकी छिपे थे वो घर नेस्तनाबूद हो गया. देखें एनकाउंटर की तस्वीरें.

A terrorist and a policeman were killed in an encounter in Kulgam district of Jammu and Kashmir on Wednesday. Five others, including three soldiers, were also injured. The security forces launched a cordon and search operation in the Pariwan area of the district after specific inputs about the presence of terrorists in the area.

Advertisement
Advertisement