scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर K-9 वज्र होवित्जर तोप तैनात, देखें कितना मारक है इसका प्रहार

LAC पर K-9 वज्र होवित्जर तोप तैनात, देखें कितना मारक है इसका प्रहार

चीन को दहलाने के लिए हिदुस्तान का वज्र सरहद पर मुस्तैद है. चीन की अब कोई भी चालाकी नहीं चलेगी, दुश्मनों को रौंदने के लिए वज्र प्रहार करने के लिए तैयार है. चीन ने LAC पर अपनी ताकत बढ़ाई तो भारत ने भी जवानों का जोश बढ़ाने का मौका नहीं छोड़ा. उन्हें नए हथियारों की ताकत मिली. अत्याधुनिक टैंक का साथ मिला।और इन्हीं ऊंचाई वाले इलाकों में K-9 वज्र होवित्जर तोप को तैनात कर दिया गया है. इस ऑटोमेटिक तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है. महज 15 सेकेंड में ये तोप दुश्मन पर 3 गोले दाग सकती है. ये तोप 0 रेडियस पर घूमकर वार कर सकती है, इसमें 155 मिमी की तोप है, जिसकी रेंज 18 से 52 किलोमीटर तक है. इसमें टैकों की तरह ट्रैक भी लगे हैं जिससे मैदानी इलाके में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 5 सैनिकों का क्रू रहता है जो मजबूत बख्तर से महफूज होते हैं. देखें ये वीडियो.

The Indian Army has deployed the first K9-Vajra self-propelled howitzer regiment in the forward areas in Ladakh along the Line of Actual Control (LAC) with China. The K9-Vajra can navigate the mountainous terrain in Ladakh with ease and at high speed. Besides, the gun can strike enemy targets at around 50 kilometres. The howitzers are among a large number of military equipment dedicated by the central government to the service of the nation 2018. Watch this video.

Advertisement
Advertisement