हिमालय में ग्लेशियर लगातार पिघलते जा रहे हैं और कई जगहों पर खत्म होते जा रहे हैं. उसी को देखते हुए पिछले कुछ साल से लद्दाख में आर्टिफिशियल ग्लेशियर और आइस स्तूप तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही साथ गर्मी के मौसम में पानी की कमी को पूरा करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.
Glaciers in the Himalayas are continuously melting and disappearing. In view of the same, artificial glaciers and ice stupas are being made in Ladakh for the last few years. Steps are also being taken to tackle the problem of shortage of water during the summer.