जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन अफसर शहीद हो गए. इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट्ट भी शहीद हो गए. बुधवार को अनंतनाग में हुमांयु भट भी सेना के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गए और आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
The last rites of Jammu and Kashmir’s DSP Humayun Muzammil Bhat who lost his life in the encounter in Anantnag encounter were performed on Wednesday evening.