scorecardresearch
 
Advertisement

JK में परिसीमन और इलेक्शन को लेकर उपराज्यपाल Manoj Sinha ने समझाई क्रोनोलॉजी, देखें

JK में परिसीमन और इलेक्शन को लेकर उपराज्यपाल Manoj Sinha ने समझाई क्रोनोलॉजी, देखें

जम्मू-कश्मीर के हालातों पर बात करते हुए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (एलजी) ने 'आजतक' से JK में परिसीमन और इलेक्शन को लेकर चर्चा की. इसपर उन्होंने कहा कि कश्मीर की पार्टियां इसपर भ्रम पैदा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बिना परिसीमन के चुनाव नहीं हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव आयोग का काम है, हमें इसपर दखल नहीं देना चाहिए. देखें वीडियो.

Talking on the situation in Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor Manoj Sinha (LG) said that the parties of Kashmir are creating confusion on delimitation. He said that elections cannot be held in Jammu and Kashmir without delimitation. At the same time, he said that this is the work of the Election Commission, we should not interfere on it. View video.

Advertisement
Advertisement