सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जैश के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दहशतगर्दों ने बाइक में IED फिट कर हमले की बड़ी साजिश रची थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने IED बम को डिफ्यूज कर दिया है. गिरफ्तार किए गए आंतकियों में एक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला बताया जा रहा है. आपको बता दें, घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए भारतीय सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को सेना ने एक लश्कर के आतंकी को मार गिराया था. देखें वीडियो.
The security forces busted a module of terror outfit Jaish-e-Mohammed (JeM) with the arrest of four terrorists and their associates on Saturday in Jammu & Kashmir. The Jaish module was allegedly planning to carry out an IED blast on Independence Day. Meanwhile, security forces have defused the IED bomb recovered from them. Watch video.