जम्मू-कश्मीर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. कश्मीर में दो सिख लड़कियों को जबरन अगवा कर निकाह करवा दिया गया. जिसे लेकर बवाल मच गया है. और सिसायत भी गरम हो गई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला है. साथ में सिरसा ने मौलानओं पर भी सवाल खड़े किए हैं. देखें वीडियो.
Protests in Srinagar & Delhi after 2 Sikh girls were allegedly converted to Islam in Jammu & Kashmir. President, Delhi Sikh Gurdwara Management Committee, Manjinder Singh Sirsa, met LG Sinha and gave a memorandum. Sirsa also attacked PDP leader and J&K former CM Mehbooba Mufti. Watch the video to know more.