जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर पर भयंकर आग के शोले भड़क रहे हैं, श्रीनगर में ये आग घंटों तक धधकती रही. आग की वजहों का पता नहीं लेकिन भारी नुकसान की खबर है. आग इतनी भीषण थी कि दमकल दस्ते को भारी मशक्कत करनी पड़ी, उसके बाद भी भड़की लपटों पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. ताजा खबरों के मुताबिक कोई हताहत नही हुई है, लेकिन कार्यालय के अंदर भारी नुकसान बताया जा रहा है.
Fire breaks out at the Jammu and Kashmir Traffic Police Headquarters, blazing for hours in Srinagar. The cause of the fire is not known but there is news of heavy damage. The fire was so fierce that the fire brigade had to struggle hard.