पीडीसी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दावा किया है कि उन्हें पासपोर्ट देने से मना कर दिया गया है. साथ ही, उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटिव डिपार्टमेंट यानी सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर 'देश के लिए खतरा' बताया गया है. इस बाबत महबूबा मुफ्ती ने रिजनल पासपोर्ट ऑफिसर, श्रीनगर का एक लेटर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, 'पासपोर्ट कार्यालय ने सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर मेरा पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया और कहा गया है कि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. यह अगस्त 2019 के बाद से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर है कि पासपोर्ट पाने वाला एक पूर्व मुख्यमंत्री एक शक्तिशाली राष्ट्र की संप्रभुता के लिए खतरा है.' देखें
The Jammu and Kashmir Police has opposed the issuance of a passport to former Chief Minister Mehbooba Mufti citing adverse report against her. Hitting out at the central government, Mehbooba Mufti took to Twitter to say that she has been denied a passport based on a report by the Criminal Investigation Department (CID) and asked if an ex-CM was a threat to the nation.