scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी, चुन-चुन कर आतंकी गैर कश्मीरियों को बना रहे हैं निशाना

कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी, चुन-चुन कर आतंकी गैर कश्मीरियों को बना रहे हैं निशाना

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्ती से बौखलाए आतंकियों की टारगेट किलिंग खत्म नहीं हो रही है. एक बार फिर आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है. एक ही दिन में बिहार को गोलगप्पे वाले और यूपी के मजदूर की हत्या कर दी गई. डबल टारगेट किलिंग से कश्मीर फिर दहल गया. आतंकियों ने फिर गैरकश्मीरी बेगुनाहों को निशाना बनाया. कुछ ही वक्त के फासले में आतंकियों ने श्रीनगर और पुलवामा में दो लोगों को मार डाला. बीते कुछ दिनों में नौ गैरकश्मीरियों की हत्या आतंकियों ने घाटी में कर दी है. देखें वीडियो.

There is a spurt in violence in the Jammu-Kashmir valley in recent days. Jihadi squads are out to kill innocent non-Kashmiri civilians. ISI and terror groups prepared a plan to bleed India. They decided on maximum target killings in Kashmir. A street vendor and a laborer were shot dead in Kashmir on Saturday. Both civilians were non-locals. This is the 9th such murder in the last 2 weeks. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement