जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने आजतक संवाददाता से खास बातचीत की और पाकिस्तान में हो रही अल्पसंख्यकों की हत्याओं पर बात की. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या की वारदातें काफी बढ़ गई हैं जो बहुत चिंतनीय विषय है. ये वही पाकिस्तान है जो अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखता और भारत में चल रहे हिजाब विवाद पर सख्त प्रतिक्रिया दे रहा है और मोदी सरकार पर आरोप लगा रहा है. पाक ने कहा है कि भारत में मुसलमानों के प्रति जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ यहां की सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. देखें इन सभी मुद्दों पर क्या बोले रविंद्र रैना.