scorecardresearch
 
Advertisement

लद्दाख में माइनस 30 तक पारा, जम गया पूरा दरिया! देखें LAC का हाल

लद्दाख में माइनस 30 तक पारा, जम गया पूरा दरिया! देखें LAC का हाल

पहाड़ों पर पिछले एक पखवाड़े से हो रही बर्फबारी से पारा गिरते गिरते माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर में जहां डल झील जमकर बर्फ का दरिया बन गई है, वहीं लद्दाख में पारा माइनस में 30 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां सब कुछ जम गया है. आजतक संवाददाता अशरफ बानी से जानिए लद्दाख का ताजा हाल.

Due to snowfall in the mountains for the last fortnight, the temperature has fallen under zero. In Srinagar, where Dal Lake has frozen, the temperature here has reached minus 30 degrees. Know the latest situation in Ladakh from Ashraf Bani.

Advertisement
Advertisement