scorecardresearch
 
Advertisement

Mission Kashmir: 3 परिवारवालों ने 70 सालों में जम्मू-कश्मीर को क्या दिया? Amit Shah का विरोधियों पर हमला

Mission Kashmir: 3 परिवारवालों ने 70 सालों में जम्मू-कश्मीर को क्या दिया? Amit Shah का विरोधियों पर हमला

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरे का दूसरा दिन है. गृहमंत्री ने नगरोटा स्थित आइआइटी में ब्लाक का उद्धघाटन किया. लोगों को संबोधित करने के दौरान शाह ने कहा- अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कोई भेदभाव नहीं महशूस कर रहा है. विरोधियों पर हमले करते हुए शाह ने लोगों से पूछा- तीन परिवारवालों ने 70 साल में राज्य को क्या दिया? परिवारवालों ने किसी की चिंता की क्या? अब न किसी से अन्याय होगा, ना तुष्टिकरण होगा. मोदी सरकार में दलित और वालमिकि समाज के लोगों के साथ भेदभाव खत्म हो चुका है. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम जम्मू-कश्मीर में लागू है. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2022 के अंत तक 51 हजार करोड़ का निवेश आए. देखें वीडियो.

Today is Day 2 of Union Home Minister Amit Shah's Jammu and Kashmir trip. Home Minister inaugurates the new campus of IIT-Jammu. Addressing a public rally, Shah said that injustice to the people of Jammu has come to an end. A new era of development in J&K after 370 purges. Modi government brought law to empower Dalits and tribals. We have given two more medical colleges. We are ensuring the overall development of J&K. 7000 People have been given employment letters. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement