scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Jammu-Kashmir में भरभराकर टूटा पहाड़, चपेट में आने से बाल-बाल बचा ट्रक

VIDEO: Jammu-Kashmir में भरभराकर टूटा पहाड़, चपेट में आने से बाल-बाल बचा ट्रक

जम्मू श्रीनगर हाईवे अभी खुला ही था कि पहाड़ टूटने से एक बार इसे बंद कर दिया गया. इस हादसे में एक ट्रक बाल बाल बचा. ये पूरी घटना वीडियो में कैद हो गयी. इससे पहल भारी बर्फबारी की वजह से जम्मू श्रीनगर हाईवे 5 दिनों तक बंद था. बर्फबारी रुके के बाद हाईवे पर से बर्फ हटाने के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया था.

Jammu Srinagar highway was recently opened after several days and it is closed again due to mountain breaking on it. A truck made a narrow escape from this accident. The highway was closed earlier due to heavy snowfall in the region.

Advertisement
Advertisement