scorecardresearch
 
Advertisement

The Kashmir Files: कौन है ये कश्मीरी मुस्ल‍िम पर‍िवार, जो 30 साल से कर रहा है ह‍िंदू मंद‍िर की रखवाली

The Kashmir Files: कौन है ये कश्मीरी मुस्ल‍िम पर‍िवार, जो 30 साल से कर रहा है ह‍िंदू मंद‍िर की रखवाली

1990 में कश्मीर से हुए कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म खूब चर्चा बटोर रही है, साथ ही कमाई का रिकॉर्ड भी टूटता जा रहा है. 1990 में कश्मीरी पंडितो के साथ दुर्व्यवहार हुआ था, जिसकी वजह से भारी तादाद में लोगों को कश्मीर को छोड़कर भाग जाना पड़ा था, वो भी रातोंरात. अगर वे ना जाते तो हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते. इन्ही मुद्दों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को कई लोग नफरत फैलाने का जिम्मेदार मान रही है. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जो सौहार्द की जीती जागती मिसाल है. एक परिवार है जो 1989 से जबसे पंडितों का पलायन हुआ तब से उनके पीछे छोड़गए मंदिर की रखवाली कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement