Jammu-Kashmir Trip: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां का अतिथि सत्कार, बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत घाटियां और डल लेक का आकर्षक नजारा खुद साक्षी हैं कि भारत में कश्मीर से खूबसूरत कुछ भी नहीं है. हम जब कश्मीर की बात करते हैं तो श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसी जगहों के नाम जुबान पर पहले आते हैं. लेकिन कश्मीर की वादियों में और भी कई खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें बहुत कम लोग एक्सप्लोर करते हैं. इन locations के बारे में जानें इस वीडियो में.