scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir के नगरोटा में 4 आतंकी ढेर, अभी भी जारी है एनकाउंटर

Jammu-Kashmir के नगरोटा में 4 आतंकी ढेर, अभी भी जारी है एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. खुफिया जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई और हर नाके पर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने बान टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था. वाहनों की जांच के दौरान आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर सुबह 5 बजे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे. फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए हैं. एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. आतंकियों के ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Four terrorists have been killed in an encounter between security forces and terrorists near Ban toll laza in Jammu's Nagrota district at the Jammu and Kashmir highway, early Thursday morning. The terrorists were on their way to Kashmir from Jammu in a truck. The security has been tightened in Nagrota, and the Jammu-Srinagar National Highway has been closed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement