scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu: Nagrota Encounter में चार आतंकी ढेर, देखें क्या बोले IG मुकेश

Jammu: Nagrota Encounter में चार आतंकी ढेर, देखें क्या बोले IG मुकेश

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर खत्म हो गया है. सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. आज सुबह 5 बजे टोल प्लाजा के पास ये एनकाउंटर शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सभी आतंकी ट्रक पर सवार थे और इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक जैश के चारों आतंकी घुसपैठ करके यहां आए थे और किसी बडी साजिश की फिराक में थे. नगरोटा में हुए एनकाउंटर के बारे में आजतक से बात की जम्मू के IG मुकेश सिंह ने. देखें क्या कहा.

At least four terrorists belonging to the Jaish-e-Mohammed (JeM) were gunned down by security forces in an encounter near Nagrota Toll Plaza in Jammu and Kashmir early morning on Thursday. Mukesh Singh, IG Jammu talked about the encounter. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement