scorecardresearch
 
Advertisement

Nagrota Encounter का Delhi में पकड़े जैश आतंकियों से लिंक? देखें क्या बोले IG Mukesh Singh

Nagrota Encounter का Delhi में पकड़े जैश आतंकियों से लिंक? देखें क्या बोले IG Mukesh Singh

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर खत्म हो गया है. सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. आज सुबह 5 बजे टोल प्लाजा के पास ये एनकाउंटर शुरू हुआ. जम्मू IG मुकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगरोटा एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी. मुकेश सिंह ने बताया कि जिस तरह के हथियार इनके पास से बरामद हुए हैं उससे लगता है ये 4 आतंकी जैश के थे. उन्होंने कहा कि अभी नागरोटा के इलाके में सैनेटाइजेशन का काम जारी है. देखें और क्या बोले मुकेश सिंह.

Four terrorists have been killed in an encounter that broke out near Jammu and Kashmir’s Nagrota Toll Plaza early Thursday morning. Jammu IG, Mukesh Singh addressed a press conference reagarding the same. During the press conference Mukesh Singh told that the area is being sanitised and security has been tightened. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement