जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में NIA, IB, और RAW लगातार छापेमारी कर रही है. अनंतनाग के 4 इलाकों में ये छापेमारी चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ NIA छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में ISIS से जुड़े 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दिल्ली में भी छापेमारी की जा रही है. देखें वीडियो.
Big crackdown on terror. National Investigation Agency conducts raids at 10 locations in Jammu and Kashmir in connection with an ISIS cyber module. 5 nabbed for questioning. The joint operations of NIA- IB - RAW along with J&K police and CRPF were carried out in connection with the radical terror magazine case. Watch the video to know more.