scorecardresearch
 
Advertisement

Non locals staying in J&K can vote: गैर कश्मीरी भी अब जम्मू-कश्मीर में डाल सकेंगे वोट, देखें सरकार का बड़ा ऐलान

Non locals staying in J&K can vote: गैर कश्मीरी भी अब जम्मू-कश्मीर में डाल सकेंगे वोट, देखें सरकार का बड़ा ऐलान

इस वक्त की एक बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है. अब गैर कश्मीरी भी इस केंद्रशासित प्रदेश में वोट डाल सकेंगे. इसके लिए स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) हिरदेश कुमार ने ऐलान क‍िया क‍ि गैर-स्थानीय लोग, जिनमें कर्मचारी, छात्र, मजदूर या बाहर का कोई भी व्यक्ति शामिल है, जो आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं, अपना नाम मतदान सूची में शामिल कर सकते हैं. और केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव में वोट कर सकता है.

In a major decision, Jammu and Kashmir's Chief Electoral Officer (CEO) Hirdesh Kumar has announced that non-locals, including employees, students, labourers or anyone from outside who is living ordinarily in Jammu and Kashmir, can register their names in the voting list, and vote in the J&K elections.

Advertisement
Advertisement