रविवार सुबह जब कश्मीर के लोगों की आंख खुली तो पूरा कश्मीर नई बर्फ की चादर में लिपटा हुआ था. दरअसल ये बर्फबारी अचानक हुई थी. मौसम विभाग ने कहा था कि 3 जनवरी को मौसम में एक विक्षोभ के चलते 3 दिन उसका असर रहेगा और ये बर्फबारी 4 और 5 जनवरी को होगी, लेकिन उससे पहले ही ये बर्फबारी शुरू हो गई. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं श्रीनगर से आजतक संवाददाता अशरफ वानी.