सर्द मौसम आते ही पक्षी अपना डेरा बदलने लगते हैं. सर्दियों में पक्षी न सिर्फ अपना घर बल्कि देश भी बदलते हैं. ऐसे ही कई पक्षियों की नई और खूबसूरत प्रजातियां आपको कश्मीर में देखने को मिलेंगी. बदलते मौसम के मिजाज ने कश्मीर में जैसे बहार ला दी है. एक बार फिर इस साल विदेशी मेहमान पक्षियों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर रोज पक्षियों की ये नई प्रजातियां एक अलग ही अनुभूति देती है. इसीपर देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की कश्मीर से ये ख़ास रिपोर्ट. देखें वीडियो