scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir में टारगेट किलिंग के पीछे हैं Pakistan का हाथ?

Jammu-Kashmir में टारगेट किलिंग के पीछे हैं Pakistan का हाथ?

कश्मीर में सख्ती बढ़ी तो पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ गई. अब खून खराबे की साजिश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भी शामिल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत को दहलाने का मास्टर प्लान तैयार किया है, वो भी आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर. जम्मू कश्मीर में आतंकियों की राह में रोड़ा बने लोगों को अपने रास्ते से हटाने के लिये टारगेट किलिंग की योजना बनाई गई है. पाकिस्तान के इस नापाक प्लान को लेकर खूफिया एजेंसियों ने जो अलर्ट जारी किया है आजतक के पास उस अलर्ट की कॉपी है. खूफिया जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर को PoK के मुजफ्फराबाद में एक गोपनीय बैठक हुई.

As per sources, Pakistani intelligence agency ISI and some terrorist organizations have prepared a master plan to spread terror in India. In Jammu and Kashmir, target killing has been planned to remove the people who have become an obstacle in the path of terrorists. According to intelligence information, on September 21, a secret meeting was held in Muzaffarabad, PoK, and everything was planned. Watch this report.

Advertisement
Advertisement