पिछले कुछ दिनों में इमरान खान ने कई बार भारत की तारीफ की है लेकिन इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत के साथ गद्दारी की है. अब पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से इस बात पर चर्चा तेज़ हो गयी है कि पाकिस्तान की नई सरकार का भारत से लगी सीमा वाले इलाकों पर क्या असर पड़ेगा. वैसे तो हमेशा से ही पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी कभी भारत के पक्ष में नहीं रही है फिर भी भारत की इस बात में दिलचस्पी इस बार भी है कि क्या कोई नया नतीजा भारत पाकिस्तान के संबंध मे निकल कर आएगा. पाकिस्तान में बदली सत्ता से क्या होगा जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों पर असर? इसीपर आजतक के रिपोर्टर ने सीमा से सटे गुरेज इलाके में इंस्पेक्टर जनरल बीएसएफ राजा बाबू से बात की.