कश्मीर में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर आतंकियों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है. शोपियां एनकाउंटर में टीआरएफ के 3 आतंकी ढेर कर दिए गए. उधर पुंछ में कल शुरू हुई मुठभेड़ जारी है, जबकि बांदीपोरा और अनंतनाग में भी सोमवार को आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चला. कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों ने डर और दहशत फैलाने के लिए नई रणनीति पर काम शुरू किया है. आतंकियों का टारगेट सीधे सादे ऩागरिकों पर है. इन पर हमला करने के लिए हाइब्रिड आतंकियों का इस्तेमाल हो रहा है, जो आम लोगों के साथ मिलकर रहते हैं और अचानक अपने टारगेट की हत्या करके गायब हो जाते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Pakistan-based terrorist groups are employing 'hybrid terrorists' to disrupt the stability and prosperity in Jammu and Kashmir. In this video, we will explain about the new 'hit and run' conspiracy of terrorists. Watch the video for more information.