आज एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की दहशतगर्दी वाली साजिश का पर्दाफाश हो गया. फिर से खुलासा हो गया है कि कैसे पाकिस्तान हिन्दुस्तान में आतंकियों की मदद से अशांति की चाल चल रहा है. लेकिन वो भूल गया है कि किसी भी नापाक साजिश को सबक सीखाने के लिए भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं. उसी की मिसाल आज नगरोटा में दिखी. जहां जवानों ने 4 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. देखें वीडियो.
Security forces have thwarted Pakistan's sinister plot ahead of District Development Council polls in Jammu and Kashmir. 4 Jaish E Mohammed terrorists have been neutralized in an early morning encounter at Ban toll plaza in Jammu's Nagrota area. A huge amount of arms and ammunition have been recovered from the terrorists. Watch the video to know more.