लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पिछले साल अप्रैल में भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद इस इलाके में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते दुनिया की सबसे मशहूर और ऊंची पैंगोंग झील पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई. सीमा पर तनाव कम होने के बाद अब एलएसी से सटे कुछ इलाकों में पर्यटकों को दोबारा आने-जाने की इजाजत होगी. बता दें कि लद्दाख में कई सौ किलोमीटर तक फैली चीन से लगने वाली सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले साल पूरी तरह से तनाव बना रहा. दरअसल, अगर एलएसी की बात की जाए तो यह भारत और चीन के बीच में एक ऐसी सीमारेखा है जिस पर कोई निशान नहीं है. अब एक बार फिर से पैंगोंग झील सैलानियों से गुलजार है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.