scorecardresearch
 
Advertisement

Sopore में हुए आतंकी हमले पर Mehbooba Mufti ने कहा- Delhi के बंदूक से Kashmir का मसला हल नहीं होगा

Sopore में हुए आतंकी हमले पर Mehbooba Mufti ने कहा- Delhi के बंदूक से Kashmir का मसला हल नहीं होगा

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, और दो नागरिक की जान चली गई. सोपोर हमले को लेकर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दहशतगर्दी की वजह से कश्मीर के लोग बदनाम हो जाते हैं. ऐसे हमलों का हम विरोध करते हैं. कश्मीर का मसला ना तो वो न दिल्ली की बंदूक से हल होगा. देखें वीडियो.

On Saturday, Two police personnel and a civilian were killed in an attack allegedly carried out by terrorists in Sopore town in Jammu and Kashmir. Reacting to the terror attack, the Former Chief Minister of J&K Mehbooba Mufti said because of this Kashmir is being dishonored. Kashmir issue can't be resolved from Delhi. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement