scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir पर सर्वदलीय बैठक में कौन आएगा, कौन बनाएगा दूरी?

Kashmir पर सर्वदलीय बैठक में कौन आएगा, कौन बनाएगा दूरी?

5 अगस्त 2019 का ऐतिहासिक दिन, जब मोदी सरकार ने एक झटके से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया. सियासी भूचाल लाने वाले इस फैसले के 683 दिन बाद अब जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक खामोशी तोड़ने के संकेत मिल रहे हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक करने का फैसला किया है. जून महीने की 24 तारीख को बैठक है. खबर है कि पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल होने के लिए 14 नेताओं को न्योता भेजा गया है. कुछ नेताओं ने तो केंद्र की इस पहल का स्वागत किया है, वहीं कुछ नेताओं का रुख अभी साफ नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.

PM Modi is likely to chair an all-party meet with the leaders of Jammu and Kashmir next week. Around 14 leaders have been invited to attend the meeting with PM Modi. Some leaders have welcomed this initiative of the Centre, while the stand of some leaders is not clear yet. Watch this video to know who may attend the meeting.

Advertisement
Advertisement