एक तरफ देश में कल बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही थी तो दूसरी ओर आतंकियों ने एक कायराना हरकत की. जम्मू कश्मीर के रेयासी जिले में एक बस को निशाना आतंकियों की ओर से बनाया गया. ये बस यात्रियों से भरी थी और शिवखोड़ी जोकि एक धार्मिक स्थल है वहां से वापस कटरा की ओर आ रही थी.