scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in J&K: महिलाओं की आमदनी...वाइब्रेंट पंचायत डेवलपमेंट, देखें क्या बोले गिरिराज सिंह

PM Modi in J&K: महिलाओं की आमदनी...वाइब्रेंट पंचायत डेवलपमेंट, देखें क्या बोले गिरिराज सिंह

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर सांबा पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. गिरिराज बोले कि जम्मू-कश्मीर की यह पहली पंचायत होगी जो कि डिजिटल होगी. उन्होंने कहा कि शहरों का तो मास्टर प्लान बनता था. लेकिन पंचायत को भी डिजिटल किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों को वाइब्रेंट पंचायत के रूप में डवलप करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी, किसानों के लिए ई-किसान लाइब्रेरी खोली गई. इस वीडियो में सुने पूरा भाषण.

In Jammu and Kashmir's Samba, Union Minister Giriraj Singh targeted the Congress without taking names. He said that one party did not fulfill the dream of Mahatma Gandhi Gram Swaraj.

Advertisement
Advertisement