scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in J&K: जम्मू पहुंचे प्रधानमंत्री, जनता को दिया 20 हजार करोड़ का मेगा गिफ्ट

PM Modi in J&K: जम्मू पहुंचे प्रधानमंत्री, जनता को दिया 20 हजार करोड़ का मेगा गिफ्ट

PM Modi In J&K Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. वो जम्मू पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत की. पीएम ने 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. अनुच्छेद के हटने के बाद ये उनका जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है. पीएम मोदी जम्मू के सांबा जिले की पल्ली पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें 370 हटने के बाद से जम्मू और कश्मीर में अब तक कितना विकास हुआ.

This is his first visit to Jammu and Kashmir after the abrogation of the Article. PM Modi is addressing people at Palli Panchayat in the Samba district of Jammu. In this video, see how much development has happened in Jammu and Kashmir since the abrogation of 370.

Advertisement
Advertisement