दुनिया में बहुत से बड़े बड़े शायर हुए हैं जिन्हें इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. बहुत से नामचीन उर्दू के शायर ऐसे भी निकले जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं की, जिन्होंने ऊंची तालीम हासिल नहीं की. कश्मीर से भी कई ऐसे शायर निकले हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं थे लेकिन शायरी में कमाल किया. ऐसी ही एक शायर हैं कश्मीर की रहने वाली ज़रीफ़ा जान. ज़रीफ़ा लिखती पढ़ती तो नहीं हैं लेकिन कमाल की शायरी करती हैं और कोड वर्ड में उन्हें लिखती हैं. ज़रीफ़ा की अब एक किताब भी जल्द ही छपने वाली है. देखें कश्मीर से अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.