स्वतंत्रता दिवस के दिन लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि परिसीमन (Delimitation) की प्रक्रिया पूरी हो रही है, जिसके खत्म होते ही चुनाव कराने की देश की प्रतिबद्धता होगी. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति के नेतृत्व परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है. एक बार जब यह पूरी हो जाएगी, तो एक चुनाव होगा. जम्मू और कश्मीर का अपना मुख्यमंत्री और मंत्री होगा. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सियासी दलों की भागीदारी को लेकर संशय बना हुआ है. देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.