scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Bhatt Murder: राहुल भट्ट की हत्या पर स‍ियासत गर्म, कश्मीरी पंड‍ितों के इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

Rahul Bhatt Murder: राहुल भट्ट की हत्या पर स‍ियासत गर्म, कश्मीरी पंड‍ितों के इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

राहुल भट्ट की तैनाती प्रवासियों के लिए शुरू विशेष रोजगार पैकेज के तहत की गई थी, जो चदूरा इलाके में तहसील कार्यालय में काम करते थे. आतंकी दफ्तर में बैखौफ घुसे, नाम पूछा और फिर कुर्सी से उठने का मौका भी नहीं दिया. वहीं गोली मार दी. राहुल का हंसता खेलता परिवार था. राहुल पर जब हमला हुआ उस वक्त उनकी पत्नी मीनाक्षी और उनकी 6 साल की बेटी गुनगुन बडगाम में ही कश्मीरी हिन्दुओं के लिए सरकार की ओर से बनाए गए क्वार्टर में रह रही थी. परिवार को शिकायत है उस सरकार से जो कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पा रही, उस सिस्टम से जहां उन्हें घाटी में मौत की आग में झोंका जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

Rahul Bhatt was posted in Budgam, Kashmir, under the special employment package. His wife and little daughter also lived with him. The terrorists entered the office fearlessly, asked his name, and then shot him dead. The grieving family is questioning the government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement