गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के मेंढर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक JCO शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हो गए हैं. इस इलाके में घुसपैठियों का बड़ा ग्रुप छूपा होने का संदेह है. कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं. इसलिए सेना ने आतंकियों का सफाया करने के लिए महामिशन चलाया हुआ है. मेंढर इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी किसी भी आतंकी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. देखें वीडियो.
Nefarious activities of militants continue in Jammu and Kashmir. In the late evening of Thursday, an encounter took place in Mendhar in Poonch district with militants. One Junior Commissioned Officer (JCO) of the Indian Army was killed, and two soldiers injured. The area has been cordoned off and a searches operation is underway. Watch the video to know more.