श्रीनगर में फिर टारगेट किलिंग की घटना सामने आई. कल एक दुकान में घुसकर सेल्समैन को आतंकियों ने निशाना बनाया. हमले में घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हमले के बाद पीड़ित परिवार मातम में है. उधर जम्मू में डोगरा फ्रंट ने हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना है कि आतंकी डॉक्टर संदीप मावा का निशाना बनाना चाहते थे. देखें
Dogra front organised a protest demonstration in parts of Jammu against the unabated civilian killings in Kashmir. To express anguish against the killings, Dogra front held a protest against the target killing in Kashmir. Watch video to know more.