scorecardresearch
 
Advertisement

Pulwama Terrorist Video: पुलवामा में लश्कर के आतंक‍ियों को मारने से ठीक पहले का आखिरी वीडियो

Pulwama Terrorist Video: पुलवामा में लश्कर के आतंक‍ियों को मारने से ठीक पहले का आखिरी वीडियो

Pulwama Terrorist Video: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार को एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित 3 आतंकवादी मारे गए थे. अब उन आतंकवादियों को मारने से से ठीक पहले का आखिरी वीडियो सामने आया है. ये वीडियो ड्रोन से रिकॉर्ड हुआ है, इस ऑपरेशन में ड्रोन आतंकवादियों के खिलाफ बहुत बड़ा हथियार साबित हुआ. ड्रोन कैमरे में आतंकियों की पोजिशन और उनके हथियार साफ नजर आ रहे थे. जम्मू-कश्मीर में किसी आतंकवादी वारदात में इस तरह ड्रोन से ली गई तस्वीर शायद पहली बार सामने आई है. इनमें से दो आतंकवादी ड्रोन की तरफ बार-बार देखते हैं और कोशिश करते हैं कि किसी तरह ड्रोन पर निशाना लगाकर उसे नष्ट कर दिया जाए जबकि तीसरा आतंकवादी फोन पर किसी से बातचीत कर रहा है. आतंकियों की सटीक लोकेशन का वीडियो देखने के बाद सेना ने रणनीति बनाकर इन तीनों आतंकियों को मार गिराया. देखें.

Three Lashkar-e-Taiba terrorists were killed in an encounter with security forces in the Pahoo area of Pulwama district. As many as 10 terrorists have been killed in four encounters in three days. Now, a video had come out which is being considered before the encounter. This video has been captured by drone where three terrorists are seen hidden and ready for attack. Watch these exclusive pictures.

Advertisement
Advertisement