कल दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए तो कांग्रेस ने किनारा कर लिया. आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह से इस पर बात करने की कोशिश की तो कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह को बात करने से रोक दिया. देखें ये रिपोर्ट.
Yesterday, Digvijay Singh raised questions about the surgical strike. Today, during the Bharat Jodo Yatra, when the media tried to talk to Singh on this, Congress's media in-charge Jairam Ramesh stopped Digvijay Singh from talking.