जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बदहाल गांव में एक महीने के अंदर 17 लोगों की रहस्यमयी मौतों से हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांव का दौरा किया. एनसीडीसी और आईसीएमआर की टीमें जांच में जुटी हैं. एक बावड़ी के पानी में कीटनाशक मिलने का दावा किया गया है. जल विभाग ने बावड़ी को सील कर दिया है. पुलिस ने एसआईटी गठित की है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह टारगेट किलिंग हो सकती है. प्रशासन हर पहलू की जांच कर रहा है.