रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस दौरान रोजा रखने वाले मुसलमान केवल एक ही समय खा-पी सकते हैं. जिसे सहरी कहते हैं. पुराने समय में रात में सहरी के लिए लोगों को जगाने के लिए शख्स निकलता था. कौन होते हैं ये सेहरखान और क्या होती है उनकी भूमिका? देखें ये रिपोर्ट.