पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का निर्देश दिया है. इसके चलते अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान लौटने वालों की भीड़ है. इनमें यूपी आए मोहम्मद रशीद और बस करी का परिवार भी शामिल है, जो रिश्तेदार की शादी और शोक में शामिल होने आए थे, लेकिन उन्हें 15 दिन में ही लौटना पड़ रहा है.