जम्मू कश्मीर में रोशनी जमीन घोटाले में फारूक अब्दुल्ला का नाम सामने आया है. रोशनी घोटाला जम्मू कश्मीर का अब तक सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है. इस पूरे मामले में नेशनल कांफ्रेंस भी घिरती नजर आ रही है. नेशनल काॅन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों से ऐन पहले निकली लिस्ट पर सवाल उठाया है. पार्टी ने पूरे मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी, देखें रिपोर्ट.
Farooq Abdullah emerged in Roshni land scam in Jammu and Kashmir. Union minister Anurag Thakur called it the “biggest land scam of India’s history.'' National conference questioned the timing of the list which came out just before the election in Jammu and Kashmir. What party said on the whole controversy, watch the report.