जम्मू के कठुआ जिले में एलओसी के पास सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. कल शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सन्याल गांव में 4-5 आतंकी छिपे होने की खबर है. आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया था, लेकिन वे भागने में सफल रहे. सुरक्षा बलों की कई टीमें मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की तलाशी ले रही हैं.