scorecardresearch
 
Advertisement

T-20 World Cup: भारत-पाक के बीच महामुकाबला के पहले देखें श्रीनगर में तैनात जवानों ने क्या कहा

T-20 World Cup: भारत-पाक के बीच महामुकाबला के पहले देखें श्रीनगर में तैनात जवानों ने क्या कहा

पूरे देश की निगाहें आज भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में होने वाले मैच पर है. दरअसल, इस मैच का इंतजारो क्रिकेट के फैंस को दो साल से था. क्योंकि कोविड-19 की वजह से विश्व कप को रोकना पड़ा और उस बीच जब आज महामुकाबला हो रहा है. तो देश की जनता के साथ-साथ सुरक्षाबल के जवानों, सैनिकों और बाकि सुरक्षाबल के जितने लोग तैनात हैं उनकी निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हुई है. एक तरफ देश के जवान सीमाओं पर पाकिस्तान का मुकाबला करते हैं. तो क्रिकेट में क्रिकेट की खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मुकाबला करते हैं. आज तक संवाददाता अशरफ वानी ने श्रीनगर में तैनात जवानों से खास बातचीत की है. देखें वीडियो.

India and Pakistan are neighbours but they are rivals. Indian Fans could be nearly 2,500 kilometers away from the battle of champions venue, but that doesn't keep them from rallying behind the men in blue. Ahead of the India Pakistan T-20 world cup match security forces posted in Srinagar speaks with Aaj Tak. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement