scorecardresearch
 
Advertisement

J&K: घाटी से आतंक का सफाया, बीते 24 घंटे में हिजबुल कमांडर समेत 5 दहशतगर्द मारे गए

J&K: घाटी से आतंक का सफाया, बीते 24 घंटे में हिजबुल कमांडर समेत 5 दहशतगर्द मारे गए

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. पहला एनकाउंटर कुलगाम में हुआ. जहां पर बुधवार देर रात से जारी एनकाउंटर में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं दूसरा एनकाउंटर पुलवामा में हुआ. यहां भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. बीते 24 घंटे में हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई समेत कुल पांच आतंकी मारे गए हैं. कुलगाम और पुलवामा में हुए एनकाउंटर में आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. देखें वीडियो.

Big victory for security forces in Jammu and Kashmir. In South Kashmir, 4 militants have been eliminated. In Kulgam and Pulwama, forces killed four terrorists in the encounter. Earlier, the top commander of Hizbul Mujahideen, Mehraj-ud-din Halwai was killed by forces in Handwara. He was involved in many acts of terror for the last several years. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement