scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir: मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, देखें Shopian में सेना की पहरेदारी

Jammu Kashmir: मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, देखें Shopian में सेना की पहरेदारी

जम्मू कश्मीर में आतंक के सफाए के लिये सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है. आज शोपियां के कुलगाम इलाके में एनकाउंटर के दौरान पुलिस और सेना ने मिलकर लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आतंकियों की घेराबंदी की गई. आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग की लेकिन मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी ढेर हो गए. कल अनंतनाग में हिजबुल के एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

Two militants associated with the Lashkar-e-Taiba outfit were killed in a gunfight with security forces in Chowgam area of South Kashmir's Shopian district on Saturday, Director-General (DG) Jammu and Kashmir Police (JKP), Dilbag Singh, said.

Advertisement
Advertisement