scorecardresearch
 
Advertisement

धर्मांतरण: गृह राज्यमंत्री से मिले सिख नेता, J&K में कश्मीरी पंडितों जैसे दर्जा देने की मांग

धर्मांतरण: गृह राज्यमंत्री से मिले सिख नेता, J&K में कश्मीरी पंडितों जैसे दर्जा देने की मांग

कश्मीर में सिख लड़कियों के धर्मांतरण का मुद्दा गरमाता जा रहा है. मंगलवार को सिख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मिला. उन्होंने उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की तर्ज पर जम्मू कश्मीर में भी लव जिहाद कानून बनाने की मांग उठाई है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी जल्द ही दिल्ली में इन नेताओं के साथ बैठक कर मांगों पर चर्चा करने और उसी के उचित समाधान का आश्वासन दिया था. देखें वीडियो.

A delegation of Sikh leaders met Minister of State (Home) G Kishan Reddy on Tuesday to discuss the alleged forced conversion of Sikh women in Kashmir. Among the members of the delegation was RP Singh, former BJP MLA from Delhi's Rajinder Nagar.

Advertisement
Advertisement