इस वीडियो में बात करेंगे कश्मीर की उस खूबसूरत तस्वीरों की बात जो सीधे वादियों से आई हैं. जनवरी में जमा देने वाली सर्दी में कश्मीर का चप्पा-चप्पा सफेद चादर में ढ़क गया है. कड़ाके की ठंड हैं लेकिन कश्मीर में बर्फ का ऐसा दीदार पिछले कुछ सालों में नहीं देखा गया. इसी खूबसूरती को निहारने के लिए देश और दुनिया से सैलानी कश्मीर घाटी में पहुंचते हैं. अबकी बार कश्मीर में रिकॉडतोड़ बर्फबारी से कहीं सर्दी सजा बन गई तो कहीं मजा. देखें वीडियो.